उधमसिंह नगर के खटीमा किलपुरा रेंज में मिला टस्कर हाथी का शव,हाथियों के संघर्ष से हो सकती है मौत – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उधमसिंह नगर के खटीमा किलपुरा रेंज में मिला टस्कर हाथी का शव,हाथियों के संघर्ष से हो सकती है मौत

देहरादून/खटीमा

उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा से लगे किलपुरा वन रेंज के जंगल में बुधवार को एक टस्कर हाथी का शव मिलने से वन महकमे में हड़कंप मच गया।

वन अधिकारियों ने सूचना मिलते ही जहां घटना स्थल पर पहुंच हाथी के शव को कब्जे में लिया वही दो पशु चिकित्सकों की टीम से हाथी के पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू करवाई।ताकि हाथी को मौत के असल कारणों का पता चल सके।

खटीमा में तराई पूर्वी वन प्रभाग की किलपुरा वन रेंज के रेंजर को कुछ ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि बूड़ाबाग गॉव के इंद्रपुरी इलाके से लगे जंगल मे एक हाथी घायल अवस्था मे गिरा हुआ है। सूचना पर किलपुरा रेंजर जीवन चंद्र उप्रेती वन कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि एक टस्कर हाथी वन मार्ग के किनारे गिरा हुआ है। जब वन कर्मियों ने हाथी को चेक किया तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है।

रेंजर द्वारा तत्काल उच्चाधिकारियों को इस विषय पर सूचित किया गया। वन अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया हाथी की मौत हाथियों के आपसी संघर्ष के कारण हुई प्रतीत हो रही है। वही हाथी की मौत का असली कारण जानने के लिए वन विभाग द्वारा दो पशु चिकित्सकों की टीम के द्वारा हाथी का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम के बाद हाथी का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

वही घटनास्थल पर पहुंचे एसडीओ संतोष पंत ने बताया कि वन कर्मियों को जंगल में टस्कर हाथी के घायल होने की सूचना मिली थी मौके पर जाकर देखा तो हाथी की मौत हो चुकी थी हाथी की मौत हाथियों के आपसी संघर्ष के कारण होना प्रतीत हो रहा है हाथी की वास्तविक मौत की जानकारी के लिए दो पशु चिकित्सकों के द्वारा हाथी का पोस्टमार्टम किया गया है।चिकित्सकों को रिपोर्ट उपरांत ही हाथी की मौत असल वजह पता चल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *