राज्य में एक ओर कोरोना का मामला प्रकाश में आया …डीजी हेल्थ उप्रेती – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

राज्य में एक ओर कोरोना का मामला प्रकाश में आया …डीजी हेल्थ उप्रेती

देहरादुन

राज्य में COVID-19 संक्रमण से ग्रसित एक और व्यक्ति की सैंपल जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है। राज्य कंट्रोल रूम को प्राप्त सूचना के अनुसार यह उत्तराखंड कोरोना वायरस का 7वां मामला है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 47 वर्षीय पुरूष में 24 मार्च 2020 को COVID-19 संक्रमण के लक्षण दिखाई दिये तथा 26 मार्च 2020 को मिलिट्री हास्पिटल, देहरादून में भर्ती हुआ, जिसका सैंपल जांच हेतु 27 मार्च 2020 को हल्द्वानी मेडिकल कालेज, लैब को भेज दिया गया था। प्रभावित व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री के अनुसार यह 10 मार्च 2020 को राजस्थान से देहरादून आया था और उस समय इनमें किसी प्रकार के लक्षण नहीं थे।
COVID-19 संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पॉजीटिव पाए गए सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग करते हुए उन्हें होम क्वारेंटाइन अथवा फैसिलिटी क्वारंटाइन में रखा गया है। इस बीच विभाग द्वारा विदेश यात्रा से आये हुए 1730 व्यक्तियों को ऑब्जरवेशन में रखा गया है जिसके अंतर्गत 31 व्यक्ति हॉस्पिटल आयसोलेशन में रखे गए हैं।
विभाग द्वारा COVID-19 संक्रमण पर नियंत्रण के लिए 1479 चिकित्सकों, 952 स्टाफ नर्स, 170 लैब टैक्नीशियन तथा 1751 फार्मेसिस्ट को पूर्ण रूप से प्रशिक्षित कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस, एस0डी0आर0एफ0, पी0आर0डी0, होमगार्ड, गढ़वाल मंडल विकास निगम तथा कुमाउं मंडल विकास निगम, सैनीटेशन कर्मचारी आदि को भी पूर्ण तैयारी के साथ प्रशिक्षित कर दिया गया है।
स्वास्थ्य महानिदेशक डा0 अमिता उप्रेती ने बताया कि COVID-19 संक्रमण पर नियंत्रण के लिए विभाग द्वारा अस्पतालों को भी चिन्हित किया जा चुका है जिसके अनुसार 774 बैड आइसोलेशन वार्ड में तैयार किए जा चुके हैं। संदिग लक्षणों वाले व्यक्तियों के लिए 903 बैड आरक्षित कर दिए गए हैं जबकि क्वारेंटाइन फैसिलिटी में 1687 बैड तैयार किए जा चुके हैं। डा0 उप्रेती ने जानकारी दी कि संक्रमण से बचाव एवं उपचार के दौरान चिकित्सकों एवं स्टाफ के लिए 3371 पी0पी0ई0 किट, 6769 एन0-95 मास्क, 2,33,386 ट्रिपल लेयर मास्क उपलब्ध करा दिए गए हैं।
राज्य कंट्रोल रूम को आज 27 सैंपल जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसके अंतर्गत 26 सैंनज कह जांच रिपोर्ट नेगिटिव है जबकि 01 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *