देहरादून/उधम सिंह नगर
केंटर वाहन में करोड़ों की शराब की खेप को प्लाई बताकरआगामी चुनाव के मद्देनजर ले जाई जा रही थी। पुलिस की मुस्तैदी के चलते चेकिंग के दौरान पकड़ ली गई।
जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी द्वारा अवैध मादक पदार्थों दार्थो की धर पकड़ एवं रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
इस क्रम में उधम सिह नगर जनपद मे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के क्रम में काशीपुर पुलिस ने नशीले पदार्शो की तस्करी करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व मे 25 जनवरी की रात्रि को चौकी प्रभारी सकैनिया द्वारा चौराहे के पास चैकिंग के दौरान मसीत की तरफ से आ रहे कैन्टर न0-UP22-BT-2263 को रुकने का इशारा किया गया था।
परंतु वाहन चालक द्वारा तेजी से सकैनिया से गदरपुर की तरफ वाहन को तेजी से भगाया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा पीछा कर वाहन कैन्टर न0- UP22-BT-2263 को चौकी सकैनिया के सामने बैरियर लगा कर रोक लिया गया।
कैन्टर मे लदे माल के बारे में पूछे जाने पर वाहन चालक द्वारा वाहन मे प्लाई बोर्ड होना बताया गया लेकिन वाहन चालक द्वारा मौके पर कोई कागजात नही उपलब्ध नहीं कराये गए।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा वाहन की चेकिंग के दौरान अभियुक्तगणो द्वारा BACARDI मार्का की अवैध अग्रेजी शराब की बड़ी खेप का परिवहन किया जाना पाया गया।
वाहन कुल 745 पेटी नाजायज शराब जिसकी कुल अनुमानित कीमत 1 करोड रुपये बताई गई है। पुलिस टीम को यूएस नगर के SSP मंजूनाथ टीसी ने 2500 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
अभियुक्तगणो को गिरफ्तार करते हुए थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर न0-28/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
बरामद माल का विवरण इस प्रकार है…
👉1- 07 पेटी BACARDI CARTA BLANCA (84 बोतल)
👉2- 120 पेटी BLACK BY BACARDI ( 1440 बोतल),
👉3- 10 पेटी BACARDI LIMON(120 बोतल), कुल बोतल- 1644
👉4- 200 पेटी BLACK BY BACARDI (4800 अद्दे),
👉5- 05 पेटी BACARDI LIMON (120 अद्दे), कुल अद्दे-4920
👉6- 15 पेटी BACARDI CARTA BLANCA (720 पव्वे),
👉7- 375 पेटी BLACK BY BACARDI ( 17994 पव्वे),
👉8- 13 पेटी BACARDI LIMON (624 पव्बे) कुल पव्बे- 19338
👉9- वाहन कैन्टर रजि0 न0- UP22-BT-2263 ।
अभियुक्तो का विवरण…
1-सोनू पुत्र राम सिह निवासी ग्राम-तालनपुर थाना-भोट जनपद-रामपुर (उ0प्र0)
2-धर्मपाल पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम-तालनपुर थाना-भोट जनपद-रामपुर (उ0प्र0)।