मकान में रात 1 बजे लगी आग,घरेलू सामान जलकर स्वाहा,किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नही

देहरादून/उत्तरकाशी

उत्तराकाश की मोरी तहसील के अंतर्गत आराकोट बंगाण क्षेत्र के ग्रामपंचायत डगोली में देर रात करीब 1 बजे एक आवासीय भवन में भीषण आग लग गई ।

जिससे मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।हालांकि ग्रामीण देर रात से ही मकान में लगी भीषण आग को बुझाने का काफी प्रयास करते रहे लेकिन देखते ही देखते मकान और उसके अंदर का सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही की आगजनी की घटना में किसी प्रकार की जनहानि या पशुहानि नहीं हुई। बताया जा रहा कि ग्राम डगोली में कुंभदास सोनियाटा के मकान में रात लगभग 1 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।

वहीं आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने राजस्व विभाग और पुलिस को दी गई वहीं राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और भीष्ण आग से हुए नुकसान के आंकलन में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.