राज्यवस्थापना दिवस पर रामलीला मैदान में हुई कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां,गंगा उत्सव के तहत हुई जलक्रीड़ा

देहरादून/उत्तरकाश

रामलीला मैदान में आयोजित राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती सप्ताह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रजत जयंती के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख डुंडा राजदीप परमार ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तरकाशी के सांस्कृतिक दल जगदेई कला मंच,सोमेश्वर कला संगम मंच एवं राम कौशल सांस्कृतिक दल ने देवभूमि उत्तराखंड की लोक संस्कृति की अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इसके अतिरिक्त विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं द्वारा भी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।

इस अवसर पर गंगा उत्सव कार्यक्रम के तहत जोशियाड़ा में जल क्रीड़ा हुई। पर्यटन व स्वजल विभाग द्वारा जल क्रीड़ा का आयोजन किया गया।

रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पशुपालन,मत्स्य,डेयरी विभाग की गोष्ठी व परिचर्चा हुई और आयुष विभाग द्वारा योग प्रदर्शन किया गया। बाल विकास विभाग द्वारा भ्रूण हत्या और बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक एवं सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। गोष्टी में विशेषज्ञों व विभागीय अधिकारियों ने कृषि,बागवानी और पशुपालन दुग्ध उत्पादन को लेकर कृषकों और पशुपालकों को अनेक महत्वपूर्ण जानकारी दी। विशेषकर सेब उत्पादन को बढ़ाने के लिए पारंपरिक पद्धतियों के स्थान पर मिस प्लोर तकनीक अपनाने की सलाह दी गई। मधुमक्खी पालन और रानी मधुमक्खी के प्रबंधन की बारीकियों पर भी जानकारी दी गई। कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण,कृषि यंत्रों,पीएम सिंचाई योजना को लेकर जानकारी दी। कार्यक्रम में मंच संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी,अजय नौटियाल,मनवीर रावत ने किया।

इस अवसर पर सभासद नगर पालिका वंदना नौटियाल,महावीर सिंह चौहान,अमरीकन पुरी,जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्र, उद्योग महाप्रबंधक शैली डबराल,सीवीओ एचसी बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली, सहायक निदेश डेयरी पीयूष आर्य, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस बर्मा,पर्यावरण विशेषज्ञ स्वजल प्रताप मटुड़ा,देवराज बिष्ट, संतोषी राणा,हर्ष अग्निहोत्री सहित बड़ी संख्या में अधिकारीगण,जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय जनता उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.