देहरादून
31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन दिवस के अवसर पर प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा पवेलियन ग्राउण्ड देहरादून से प्रातः स्कूली बच्चों की रैली को प्लैग ऑफ किया गया ।
रैली पवेलियन ग्राउण्ड से प्रारम्भ होकर कनक चौक-ओरियन्ट-घण्टाघर-दर्शनलाल चौक से होते हुए पुनः पवेलियन ग्राउण्ड में समाप्त की गयी । उक्त रैली में देहरादून शहर क्षेत्रान्तर्गत स्थित शिक्षण संस्थान वर्णी जैन इन्टर कॉलेज प्रिन्स चौक, शिशुभारती इन्टर कॉलेज सुमननगर धर्मपुर, लक्ष्मण भारती इन्टर कॉलेज करनपुर, जीजीआईसी राजपुर रोड़, पीएमएस पुलिस लाईन, सीएनआई गर्ल्स राजपुर रोड़ एवं बन्नू इन्टर कॉलेज रेसकोर्स के लगभग 500 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया । उक्त रैली के अवसर पर पवेलियन ग्राउण्ड में पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं के साथ अध्यापकगणों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के उद्देश्य एवं इसके महत्व के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी साथ ही अपेक्षा की गयी कि युवा पीढी ही देश का भविष्य है जिस हेतु युवा शक्ति के माध्यम से अमूलचूल परिवर्तन लाया जा सकता है । सड़क सुरक्षा के 10 सुनहरे नियमों के पम्पलेट भी बच्चों में वितरित किये गये तथा इन नियमों के अनुरुप ही वाहन संचालित करने की छात्र-छात्राओं से अपेक्षा की गयी । इस जनजागरुकता रैली का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा का संदेश आमजन तक सुनिश्चित किया जाना है जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता के आधार पर पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा चुना गया *रैली में वाहन चलाते समय की जाने वाली लापरवाही एवं अपराधों जैसे बिना हेलमेट, तीन सवारी, ओवर स्पीड, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करने संबंधी फ्लैग दिये गये । रैली में राजपाल सिंह रावत, निरीक्षक यातायात देहरादून , प्रदीप कुमार निरीक्षक सीपीयू, उ0नि0 संजीव त्यागी, वर्णीत जैन इन्टर कॉलेज से डॉ0 शुभी गुप्ता तथा अन्य स्कूल के अध्यापकगण भी शामिल हुए ।