प्रदेश की राजधानी में अगले हफ्ते फ़िर गरजेगी जेसीबी बचे अतिक्रमण पर – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

प्रदेश की राजधानी में अगले हफ्ते फ़िर गरजेगी जेसीबी बचे अतिक्रमण पर

देहरादून

प्रदेश की राजधानी पर उच्च न्यायालय की नज़र है।जिसके लिए पूर्व में भी प्रशाशन कई मर्तबा कड़े कदम उठा चुका है।अब फिर से जिला प्रशासन ने शहर में टूटने से बचे अतिक्रमणों पर जेसीबी चलाने की तैयारी कर ली है। अतिक्रमण ध्वतीकरण अभियान अगले हफ्ते से फिर से शुरू कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने विभागीय बैठक में टास्क फोर्स का गठन कर कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में अतिक्रमण अभियान से जुड़े विभागों की बैठक हुई। इसमें डीएम सी रविशंकर ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए अभियान को पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस बार अभियान में पहले कैनाल रोड, त्यागी रोड और प्रेमनगर में फोकस क्यों न किया जाए।
अभियान की प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी।साथ ही अगले दिन की रणनीति तय होगी। साथ ही क्षेत्रवार बनने वाली टास्क फोर्स अन्य स्थानों पर भी फोकस करेगी। बता दें कि हाईकोर्ट के निर्देश पर बीते करीब डेढ़ वर्ष पहले अतिक्रमण के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान शुरू किया गया था। तब से दो बार अभियान चला। हालांकि, अभी तक शहर में चिह्नित किए गए सभी अतिक्रमण टूट नहीं पाए हैं। उधर, अतिक्रमण को लेकर समय-समय पर हाईकोर्ट में समीक्षा की जा रही है। न्यायालय के दबाव में फिर से अभियान शुरू करने की तैयारी की गई है। डीएम ने बताया कि इस सप्ताह क्षेत्रवार टास्क फोर्स बना ली जाएगी। अगले सप्ताह से ध्वतीकरण शुरू कर दिया जाएगा। बैठक में एडीएम प्रशासन रामजी शरण शर्मा, सचिव एमडीडीए गिरीश चन्द्र गुणवंत, एसडीएम सदर गोपाल राम बिनवाल, उप नगर आयुक्त सोनिया पंत, अधिशासी अभियंता लोनिवि जेए चौहान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.