
देहरादून
लॉकडाउन कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन कर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जुलूस निकालने पर कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर भारत सरकार व उत्तराखंड राज्य सरकार ने संपूर्ण देश में लॉकडाउन का पालन कराने को निर्देशित किया है।
आम आदमी कार्यकर्ताओं द्वारा बिना अनुमति के एकत्र होकर केंद्र सरकार के कृषि विरोधी कानूनों के विरोध में नारेबाजी तथा थाली व घंटी बजाते हुए बीजेपी कार्यालय बलबीर रोड पर भीड़ इकट्ठी की गई जिनको पुलिस द्वारा सड़क पर बैरियर लगाकर रोका गया तथा उनके इस प्रकार जुलूस निकालने के कारण सड़क पर वाहनों के सुगम संचालन में व्यवधान उत्पन्न हुआ। मौके पर एकत्रित कार्यकर्ताओं को समझाने का काफी प्रयास किया किंतु नहीं मानें। अधिकांश कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग कोविड कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन किया ।
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के इस कृत्य से कोविड संक्रमण फैलने की पूर्ण आशंका थी, जिस कारण रविन्द्र आनंद रविंद्र जुगरान, अशोक सेमवाल, हिमांशु पुंडीर,गुरमेल सिंह, उमा सिसोदिया व अन्य अज्ञात 15-20 महिला व पुरुष के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम व महामारी अधिनियम पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना की जा रही है।