देहरादून
सुभाष रोड़ स्थित लॉर्ड वेंकटेश हाल में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष (डी ए वीं महाविद्यालय) व वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवं भजपा सरकार मे रहे पूर्व राज्य मन्त्री युवा तेज तर्रार नेता रविन्द्र जुगरान एक साधारण समारोह मे कुछ लोगो के साथ आप पार्टी मे सदस्यता लेकर करेगे नई पारी क़ी शुरूआत।
बताते चले क़ि रविन्द्र जुगरान राज्य बनने से पूर्व ही भाजपा मे पूर्व सांसद मनोहर कांत ध्यानी के द्बारा भाजपा मे शामिल हो गये थे एवं संगठन मे युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष रहे खंडूड़ी व निशंक सरकार मे युवा कल्याण के उपाध्यक्ष व राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के अध्यक्ष रह चुके है। अपनी बेबाकी और युवाओं के लिए लड़ने वाले रविन्द्र जुगरान भाजपा मे रहते हुए भी खुलकर कई नीतिओ पर राज्य हित को लेकर हमेशा मुखर रहते है।