देहरादून
उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच की ओर से लच्छीवाला टोल टैक्स को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया।
1फरवरी से शुरू होने की बात पर यूकेडी और उत्तराखण्ड आंदोलनकारी मंच ने इसकी मुखालफत शुरु कर दी है।
हरिद्वार-देहरादुन एनएच चौड़ीकरण के अंतर्गत डोईवाला के पास लच्छि वाला में तैयार टोलटेक्स बैरियर जल्द ही शुरू हो जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है क़ि देहरादून से जॉली ग्रान्ट , ऋषिकेश , हरिद्वार , लालतपड़,विकासनगर पर अपनी सरकारी डयूटी व हस्पताल के साथ ही हवाई अडडे एवं फैक्ट्रियों मे आना जाना पड़ता है जबकि कई लोग अपने रोज मर्रा के कार्यो जैसे खेती व सामान इत्यादि की पूर्ति व अन्य कार्यो से कई बार डोईवाला आना जाना पड़ता है। अतः देहरादून व आसपास के जनमानस को ध्यान मे रखकर इसको टोल फ्री किया जाय।
नेगी ने कहा क़ि कई लोग रोज नोकरी करने जाते है और वही टोल मे चला जाय तो बचा क्या और कई बार एम्स और जॉली ग्रान्ट हस्पताल के ही दो दो चक्कर लग जाते है। ऐसे में अपने परिजनों को छोड़ना लाना ही भारी पड़ जायेगा।
दूसरी तरफ इत्तराखण्ड क्रांति दल ने टोल टैक्स बैरियर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।डीएम केआदिम से ज्ञापन भेजकर उन्होंने कहा कि राजमार्ग को छोड़ा करने के बहाने से जनता पर टैक्स ठोकना अन्याय है जनता इसका विरोध करेगी। इस अवसर पर पार्टी नेता लताफ़त हुसैन, जयप्रकाश उपाध्याय,शांति भट्ट,प्रमिला रावत,संदीप मुंडेपी,शिव प्रसाद सेमवाल,मीनाक्षी घिल्डियाल आदि मौजूद थे।