विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न

देहरादून। उत्तराखड विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को देहरादून में भाजपा प्रदेश मुख्यालय में कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए आए नामों पर विस्तार से चर्चा की गई । भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने बैठक में मौजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अलावा अन्य वरिष्ठ नेताओं से नामों से लेकर सलाह मशवरा किया । कोर कमेटीकी बैठक में शनिवार को सभी विधानसभा क्षेत्रें से चुनाव लड़ने के लिए प्राप्त हुए आवेदनों को रखा गया। दावेदारों की जीत की संभावना को मैरिट पर रखते हुए तीन नामों का पैनल हर एक विधानसभा से तैयार किया गया।

उल्लेखनीय है कि बीते दिवस प्रदेश की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रें से पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को मिल गई थी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच इन नामों पर गहन मंथन हुआ। शनिवार को हुई कोर कमेटी की बैठक में इन्हीं सब नामों पर विस्तार से चर्चा हुई है।

प्रत्येक विधानसभा से तीन-तीन नामों का पैनल तैयार किया गया है। ये पैनल कल (आज) केन्द्रीय चुनाव कमेटी को सौंपे जाऐंगे, जिसके बाद आने वाले दो-तीन दिन में उत्तराखण्ड के लिए भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने की संभावना है। कोर कमेटी की बैठक के बाद भाजपा मुख्यालय में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई। बैठक में कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों के साथ ही चुनाव प्रचार को लेकर चर्चा हुई। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल के तहत चुनाव लड़ने को भी मंथन हुआ। बैठक में कोरोना की स्थिति को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई और यह भी तय हुआ कि गाइडलाइन के निर्देशों पर अमल किया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने रविवार को नई दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय भाग लेंगे। बैठक में चुनावी रणनीति और प्रत्याशियों को लेकर चर्चा होगी। इस बैठक को उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले टिकट के दावेदारों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। सभी दावेदारों को उम्मीद है कि इस बैठक के बाद टिकटों की स्थिति साफ हो जाएगी।

 

कोर कमेटी व प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश चुनाव प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी , प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय, पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद हरिद्वार डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेन्द्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, विजय बहुुगुणा, टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी शाह, अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा, प्रदेश सह चुनाव प्रभारी लॉकेट चटर्जी, सरदार आरपी सिंह, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, राजेन्द्र भण्डारी व सुरेश भट्ट मौजूद रहे।

 

प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक के बाद प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने कहा कि चुनाव समिति की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ सहयोगियों से चर्चा की गई है। भाजपा ने उत्तराखड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों पर गहन मंथन हुआ। इसके बाद हर विधानसभा से प्रत्याशियों के नाम शार्ट लिस्ट किए गए। ये लिस्ट रविवार को केंद्रीय चुनाव कमेटी को सौंपी जाएगी। जहां इन नामों पर फाइनल चर्चा होगी। इसके बाद प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट 17 या 18 जनवरी को जारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.