देहरादून
उत्तराखंड में हर दिन नए मरीजो का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या भी तेजी से इजाफा हो रहा है। कोरोना के शुक्रवार को प्रदेश में 3200 नए संक्रमित मिले है। हालांकि कल भी यही स्थिति थी। इससे पहले पिछले साल 21 मई को 3626 कोरोना मरीज मिले थे।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को तीन मरीजों की मौत हुई है।
जबकि पिछले 24 घण्टों में 676 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। प्रफेश के सभी जिलों में 3200 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। सूबे मेें इन्हें मिलाकर अब तक 363424 कोरोना मरीज मिले है वहीं 336353 मरीजों संक्रमण को मात देकर घर को भी गए हैं।
संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या घटने से सक्रिय मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 12349 सक्रिय मरीजों का इलाज अलग अलग जनपदों में चल रहा है।
शुक्रवार को एक बार पुनः सबसे ज्यादा कोरोना मरीज प्रदेश की राजधानी देहरादून में 1030 मिले हैं। नैनीताल में 494, हरिद्वार में 543, ऊधमसिंहनगर में 429, चंपावत में 46, पौड़ी में 131, अल्मोड़ा में 165, टिहरी में 112, पिथौरागढ़ में 58, बागेश्वर में 38, चमोली में 40, रुद्रप्रयाग में 52, उत्तरकाशी जनपद में 62 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।