DAV छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने उतारा पूरा पैनल,सत्यम शिवम सुंदरम ग्रुप के महासचिव सहित कई छात्र नेताओं ने थामी एबीवीपी की डगर – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

DAV छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने उतारा पूरा पैनल,सत्यम शिवम सुंदरम ग्रुप के महासचिव सहित कई छात्र नेताओं ने थामी एबीवीपी की डगर

देहरादून

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत कार्यालय करणपुर में प्रेसवार्ता आयोजित की गई।प्रेसवार्ता में एबीवीपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा ने बताया कि पहली बार डीएवी में अपना पूरा पैनल उतारा हैं जिसके बाद महासचिव पर सत्यम शिवम छात्र संगठन से गोविंद रावत ने अपना नामांकन वापस लेकर सभी पदाधिकारियों के साथ ABVP के साथ विलय हो गया हैं, जिसके पश्चात ABVP के सुमित कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए।

सत्यम शिवम छात्र संगठन के महासचिव प्रत्याशी गोविंद रावत, संस्थापक समिति सदस्य अमित रावत अप्पू सुरेश बहुगुणा सिकंदर सिंह राजेश रावत पूर्व महासचिव कपिल शर्मा पूर्व महासचिव नीरज चौहान वर्तमान महासचिव मनमोहन रावत नरेश शर्मा अनु संदीप शर्मा दीवान रावत सूरज नेगी चैताँश आनन्द, मनीष चौहान, व आर्यन छात्र संगठन के महासचिव के उमीदवार सुमित श्रीवास्तव ने भी अपने समर्थकों के साथ ABVP जॉइन की।

प्रान्त संगठन मंत्री विक्रम फर्स्वाण ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का पैनल उतारने का यह फैसला सार्थक सिद्ध होगा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की वर्षभर की सक्रियता पूर्व कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल हैं सभी लोग ABVP से जुड़ रहै हैं।

ओम कक्कड़, आलोक बिहारी, पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ,आशीष रावत, मनीष रावत, पारस गोयल, जितेंद्र बिष्ट, छात्रसंघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट, विभाग संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.