योगीराज हंस महाराज की पावन जयंती के उपलक्ष्य में हंस ज्योति – ए,हंस कल्चरल सेंटर द्वारा हरिद्वार में होगा 4 और 5 नवम्बर को होगा विशाल जनकल्याण समारोह – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

योगीराज हंस महाराज की पावन जयंती के उपलक्ष्य में हंस ज्योति – ए,हंस कल्चरल सेंटर द्वारा हरिद्वार में होगा 4 और 5 नवम्बर को होगा विशाल जनकल्याण समारोह

देहरादून/हरिद्वार

योगीराज हंस महाराज की पावन जयंती के उपलक्ष्य में हंस ज्योति – ए यूनिट आफ हंस कल्चरल सेंटर, नई दिल्ली द्वारा हरिद्वार के ऋषिकुल कालेज मैदान में 4 और 5 नवम्बर शनिवार-रविवार को विशाल जनकल्याण समारोह का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम प्रतिदिन सायं 6 बजे से सायं 9 बजे तक चलेगा।

हंस ज्योति-ए यूनिट आफ कल्चरल सेंटर, नई दिल्ली के मीडिया प्रभारी बी. के. त्यागी ने बताया कि जनकल्याण समारोह में परमपूज्य भोले महाराज, करुणामयी माता मंगला एवं देश के विभिन्न तीर्थों से आये संत-महात्मा आत्मकल्याण कारी प्रवचनों एवं भजनों से लोगों को लाभान्वित करेंगे। मीडिया प्रभारी त्यागी ने बताया कि जनकल्याण समारोह में देश के विभिन्न राज्यों के अलावा अमेरिका, नेपाल आदि देशों से हजारों श्रद्धालु भक्त एवं संत-महात्मा शामिल होंगे। इस मौके पर प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा भक्तिभाव से जुड़े भजन भी प्रस्तुत किये जायेंगे।

त्यागी ने बताया कि जनकल्याण समारोह में देश की एकता, सामाजिक सद्भाव, मानव सेवा, परोपकार एवं जनकल्याण के साथ-साथ बच्चों को सुशिक्षित व संस्कारित कर उन्हें चरित्रवान बनाने पर जोर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि हरिद्वार के विभिन्न आश्रमों तथा धर्मशालाओं में आगंतुकों के ठहराने की व्यवस् गई है। जनकल्याण समारोह में आमजन के लिए विशाल भंडारा और निशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.