मान्यताओं के अनुसार केदार बाबा के गर्भ गृह में टीवी चैनलों का लाईव कवरेज मान्यताओं और परम्पराओं का अपमान…गणेश गोदियाल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

मान्यताओं के अनुसार केदार बाबा के गर्भ गृह में टीवी चैनलों का लाईव कवरेज मान्यताओं और परम्पराओं का अपमान…गणेश गोदियाल

देहरादून

प्रमान्यताओं के अनुसार केदार बाबा के गर्भ गृह में टीवी चैनलों का लाईव कवरेज मान्यताओं और परम्पराओं का अपमान…गणेश गोदियाल.

देश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ दौरे को निराशाजनक एवं राजनैतिक सैरसपाटा बताया है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के जनमानस को प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा से बहुत उम्मीदें थीं, किन्तु एकबार फिर उन्होंने यहां की जनता को ठगने का काम किया है। यहां तक कि हमारी धार्मिक मान्यताओं, परम्पराआंे व नियमों का भी राजनैतिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए तोडा गया है। उन्होंने कहा कि नियम और मान्यताओं के अनुसार केदार बाबा के गर्भ गृह में टीवी चैनलों की लाईव कवरेज का निषेध होते हुए भी कैमरा और चैनलों का वहां लाईव कवरेज कराना ये हमारी मान्यताओं और परम्पराओं का अपमान है। शास्त्रों में भी केदार बाबा से बड़ा स्थान किसी का भी नहीं हो सकता परन्तु उनकी इस यात्रा से ऐसा लगता है मोदी जी ने यह संदेश देने का प्रयास किया है कि मैं भगवान केदारनाथ से भी बडा हूं। अक्टूबर माह में आई आपदा में जहां 80 से अधिक जाने चली गई हों, हजारों करोड़ का नुकसान हुआ हो उस पर उनकी चुप्पी राज्य की जनता का अपमान है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज कई शिवालयो में जलाभिषेक किया, स्वयं मैंने मालदेवता, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार दक्ष मन्दिर कनखल, पृथ्वीनाथ महादेव मन्दिर देहरादून तथा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया सलाहकार सुरेन्द कुमार ने पंचायती मन्दिर में जलाभिषेक किया।

उन्होंने कहा कि भगवान शिव परम शक्ति हैं हम सब उनसे प्रार्थना करते हैं कि प्रत्येक जीव को सद्बुद्धि दे इसी के साथ प्रदेश की खुशहाली की कामना भी हमने उनसे की है। हमने यह भी अपेक्षा की थी कि देश के प्रधानमंत्री केदारनाथ आ रहे हैं तथा राज्य को आपदा के जख्म भरने के लिए, जीएसटी की भरपाई के लिए कुछ देकर जायेंगे परन्तु कांग्रेस शासनकाल में स्वीकृत हुए कामों को ही अपनी उपलब्धि बताकर जनता को गुमराह कर गये हैं।

प्रधानमंत्री द्वारा इसके उलट आदि गुरू शंकराचार्य जी की समाधि जो कि हरीश रावत वाली कांगे्रस सरकार ने स्वीकृत की थी उस समाधि स्थल को बदलकर हमारी आस्था के साथ खिलवाड किया गया है। उनके केदारपुरी से दिये गये राजनैतिक भाषण से हम सब की भावनायें आहत हुई हैं तथा प्रधानमंत्री की केदारनाथ यात्रा राजनैतिक यात्रा बन कर रह गई है। प्रधाानमंत्री जैसे पद पर बैठे व्यक्ति को केदारनाथ जैसे धाम की यात्रा को राजनैतिक यात्रा बनाने से बचना चाहिए था।

गोदियाल ने कहा कि उन्होंने स्वयं श्री बद्रीनाथ केदारनाथ समिति का अध्यक्ष रहते हुए कभी अपना नाम भी नही लगाया है। उनका मानना है कि धार्मिक आस्थाआंें का राजनैतिक दुरूपयोग किया जाना उचित नहीं है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने केदारनाथ के विधायक मनोज रावत को केदारनाथ जाने से रोके जाने की भी कडी निन्दा की है।

उन्होंने कहा कि मनोज रावत का केदारनाथ के विकास में अभूतपूर्व योगदान है। उनका हैली सेवा बुकिंग में 7 वां स्थान था परन्तु एक साजिश के तहत उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का भी हनन किया गया। उनको केदारनाथ जाने से रोकना लोकतांत्रिक मर्यादा के खिलाफ है।

गणेश गोदियाल ने चमोली जनपद की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी भण्डारी के विरूद्ध किये जा रहे षडयंत्र पर भाजपा की राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जिला पंचायत के उपाध्यक्ष को कठपुतली बनाकर जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ किये जा रहे षड़यंत्र को सफल नही होने दिया जायेगा। सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष को प्रताडित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि 10 वर्ष पूर्व के हुए कार्यों को जबरदस्ती राजनैतिक दुर्भावना से हथियार बनाया जा रहा है जिसे कांग्रेस पार्टी सहन नहीं करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.