विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद,श्रद्धालु 6 माह मुखबा में करेंगे मां गंगा के दर्शन

देहरादून/उत्तरकाशी

उत्तरकाशी। विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट आज विधिविधान के साथ शीतकाल के लिए बन्द कर दिए गए हैं। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालु माँ गंगा के कपाट बन्द के समय अंतिम दर्शन के साक्षी बने।

बताते चलें कि आज गोवर्धन पूजा के दिन 11:45 पर देश विदेशों के श्रद्धलुओं के लिए माँ गंगा के कपाट बंद कर दिए गए।

ततपश्चात मॉ गंगा की भोग मूर्ति को डोली यात्रा के साथ तीर्थ पुरोहितों के गांव मुखबा रवाना किया गया। मां गंगा की डोली आज रात्रि विश्राम मार्कण्डेय स्थित भगवती के मंदिर में करेगी।

कल शनिवार को गंगा जी की उत्सव डोली भैया दूज के पावन पर्व पर शीतकालीन प्रवास मुखबा पहुंचेगी। जहां अगले 6 माह तक मुखबा में ही श्रद्धालु माँ गंगा के दर्शन कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.