देहरादून
दूंन पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन सत्य को सफल बनाने में जुटी नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा 24 नवम्बर को मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को सैंट्रो कार में 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए जोगीवाला चौकी बैरियर पर पकड़ा। जिसमे अभियुक्त आलोक मेहरवाल पुत्र नवीन प्रकाश मेहरवाल (39)निवासी उन्नति विहार केदारपुर थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून
सेंट्रो कार UA 07 M 4057 के साथ ही 5 पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की(60 बोतल),5 पेटी साॅलमेट व्हिस्की (60 बोतल) के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।