देहरादून
आज उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी सयुंक्त संगठन के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार संयोजक मण्डल क़ी पदाधिकारियों व सदस्यो क़ी एक बैठक आहूत क़ी गई।
जगमोहन सिंह नेगी व भूपेन्द्र रावत ने कहा क़ि आज राज्य आन्दोलनकारियों मे़ रोष उत्पन्न है वर्तमान मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र रावत ने राज्य आंदोलनकारियो से हमेशा दूरी बनाकर रखी औऱ ना ही संगठनो द्बारा बार बार समय मांगे जाने के बाद भी आज तक संवाद या वार्ता नही किया। वेद प्रकाश व महेन्द्र रावत ने कहा क़ि हमने गत माह 30-सितम्बर क़ो गांधी पार्क के मुख्य द्वार पर धरना दिया गय़ा था ताकि सरकार राज्य स्थापना दिवस पर राज्य आन्दोलनकारियों की मांगो पर घोषणा करेगें परन्तु यह पहली सरकार रही जिसने कभी भी पिछले तीन वर्षो से राज्य आन्दोलनकारियों के हित मे़ कोई घोषणा नही क़ी गई।
प्रदीप कुकरेती व राजेन्द्र रावत ने कहा क़ि सभी राज्य आंदोलनकारी सयुंक्त संघठन के तहत सरकार के सामने अपनी बात रखेगे औऱ सड़को पर निकलकर आन्दोलन करेगें।
आज बैठक क़ा संचालन जगमोहन सिंह नेगी ने किया तथा अध्यक्षता ओमी उनियाल ने क़ी।
आज बैठक मे़ सभी क़ी सहमति से तय किया गय़ा क़ि दिनांक 05-दिसम्बर क़ो सरकार क़ो जगाने के लिए गांधी पार्क से शहीद स्मारक तक सरकार बुद्धि शुद्धि मार्च क़िया जायेगा।
इसके उपरान्त जिला स्तर पर मंत्री विधायक क़ो घेरा जायेगा।
आज बैठक मे़ ओमी उनियाल , जगमोहन सिंह नेगी , चमोली से भूपेन्द्र रावत , कोटद्वार से महेन्द्र रावत , ऋषिकेश से वेद प्रकाश शर्मा , रुड़की से राजेन्द्र सिंह रावत , मसूरी से पूरण जुयाल , पूरण सिंह लिँग्वाल , प्रदीप कुकरेती , जबर सिंह पावेल , सुदेश सिंह , सुरेश नेगी , मोहन खत्री , जीतपाल बर्त्वाल , बलबीर नेगी , सुरेश कुमार , आर पी लखेड़ा , प्रभात डन्ड्रियाल , हरजिंदर सिंह , सुलोचना भट्ट , राधा तिवारी , प्रभा नैथानी , नयाल सिंह बयाडा , कान्ति कुकरेती , लक्ष्मी उनियाल , अरुणा थपलियाल , शोभा कुकरेती , प्रभात डन्ड्रियाल आदि मौजूद थे।