राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के प्रवेश को परीक्षा आफलाइन मोड में 27 फरवरी को, एडमिट कार्ड 22 फरवरी को होंगे जारी

देहरादून

उत्तराखंड में राजीव गांधी नवोदय प्रवेश परीक्षा को लेकर निर्णय हो गया है।

यह परीक्षा पूरी तरह से आफलाइन मोड में 27 फरवरी को होगी। परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड 22 फरवरी को जारी किए जाएंगे। परीक्षार्थी अपने ब्लाक में ब्लाक शिक्षाधिकारी बीईओ कार्यालय से एडमिट कार्ड ले सकते है। इसकी जानकारी उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के अपर सचिव बृजमोहन सिंह रावत ने दी है पांचवीं में पढ़ रहे बच्चे इस परीक्षा को दे सकते हैं।

इस परीक्षा में निकलने के बाद बच्चे का नवोदय में 6वीं में प्रवेश होता है, जिसको लेकर सभी बच्चों के साथ ही उनके अभिभावक भी नवोदय में बच्चों के सलेक्शन के लिए बच्चों की तैयारियों में जुटे हैं। बता दें कि राजीव गांधी नवोदय विद्यालयी प्रवेश परीक्षा 27 फरवरी को सभी कुमाऊं मंडल के विकास खंडों में यह परीक्षाएं होनी है।

परीक्षा की तैयारियों को लेकर अपर सचिव बृजमोहन सिंह रावत ने आज सभी नोडल अधिकारियों के साथ की अहम बैठक की है। जिसमें बताया गया कि परिक्षा के लिए 105 प्रत्येक विकासखंड में न्यूनतम एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा का समय 11 से 1 बजे तक रहेगा। इस परीक्षा में 13943 बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे, जिसमे 630 बच्चों का चयन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.