IPS संजय गुंज्याल को BSF में आईजी पद पर 5 साल के लिए मिला डेपुटेशन – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

IPS संजय गुंज्याल को BSF में आईजी पद पर 5 साल के लिए मिला डेपुटेशन

देहरादून

उत्त्तराखण्ड पुलिस में लोकप्रिय एवम वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की श्रेणी में आने वाले 1997 आईपीएस बैच के अधिकारी ADG इंटेलिजेंस संजय गुंज्याल को बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स BSF में महानिरीक्षक नियुक्ति दी गयी हैं। वे BSF में डेपुटेशन पर 5 साल तक रहेंगे। शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिए हैं।

आईपीएस संजय गुंज्याल देहरादून के SSP रह चुके हैं इसके अलावा पर हरिद्वार, पौड़ी में खासे लोकप्रिय रहे हैं। एसडीआरएफ प्रभारी रहने के दौरान गुंज्याल ने विभिन्न आपदाओं में जिस तरह से खुद लोगों की मदद करने उतरे थे उससे उत्तराखंड के एक नायक बनकर उभरे थे।

इनको आई टी और सर्विलांस का भी बेहद खासा अनुभव रहा है। हाल ही में संजय कुमार गुंज्याल को उत्तराखण्ड पुलिस में ADG पद पर प्रोन्नत किया गया है वर्तमान में वे एडीजी इंटेलिजेंस का कार्यभार देख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.