देहरादून/उत्तरकाशी
उत्तराखण्ड में नशे को लेकर पुलिस सक्रिय रहती है फिर भी नशे के सौदागर मानते नही पहाड़ो में भी नशे को लाने ले जाने में लाखो के वारे न्यारे करते नज़र आते है।लेकिन पुलिस की निगाहों से बचना आसान नही है जनाब। ऐसे ही नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान में 1 किलो से ज्यादा चरस ले जाते हुए 3 हरियाणा के लोगो को पुलिस ने अरेस्ट किया है। जिस पर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने टीम के लिए 5000 के इनाम की घोषणा की है।
सीओ उत्तरकाशी अनुज कुमार के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक धरासू कमल कुमार लुण्ठी की देखरेख में धरासू पुलिस द्वारा कल उपनिरीक्षक रोहित कुमार के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान नगुण बैरियर से पानीपत हरियाणा निवासी 03 युवकों पवन कुमार, पुत्र जिले सिंह निवासी दरियापुर थाना मतलौड, पानीपत हरियाणा उम्र 30 वर्ष कुनाल सैनी पुत्र धर्म सिंह सैनी ग्राम दरियापुर थाना मतलौड पानीपत हरियाणा उम्र 32 वर्ष व अनिल वर्मा पुत्र हरि सिंह निवासी हरि नगर सैनी कॉलनी थाना मॉडल टाउनको पानीपत हरियाणा 30 वर्ष को मारुति कार SUX (HR 29AF 0810) से 01 किलो 786 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।
बरामद माल व गिरफ्तारी के आधार पर तीनों युवकों के विरुद्ध थाना धरासू पर NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। घटना में प्रयुक्त वाहन को पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है, अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, तीनों युवकों को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। ये तीनों युवक उत्तरकाशी के ग्रामीण इलाकों से चरस एकत्र कर उसे मुनाफे के लिए हरियाणा ले जा रहे थे। जिसकी कीमत लगभग 180,000 रूपये आंकी गयी है।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा गिरफ्तारी वारंट की करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए उनके द्वारा टीम को ₹5000 का पारितोषिक दिया गया।