देहरादून
उत्तराखण्ड सरकार ने सभी जिलों में जिला नियोजन एवं की नियुक्ति कर दी गई है। राजभवन से हरी झंडी मिलने के बाद तीरथ मंत्री परिषद में शामिल सभी 11 मंत्रियों को लगे हाथ जिले भी आवंटित कर दिए गए।
ग्यारह मंत्री पद भी भरे गये….
प्रदेश की भाजपा सरकार में नेतृत्व परिवर्तन के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत ने कमान संभालते ही इस मर्तबा सभी 11 मंत्री पदों को भरा गया। अब जब सरकार में कुछ कर दिखाने की बात आई तो जिलों के प्रभारी मंत्रियों की भी नए सिरे से तैनाती दी गई। इस बारे में नियोजन विभाग की ओर से शुक्रवार को आदेश भी जारी हुए। इस बार पिछली सरकार में शामिल रहे मंत्रियों के जिलों में थोड़ा सा फेरबदल किया गया।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को ऊधमसिंहनगर, बंशीधर भगत को देहरादून, डा.हरक सिंह रावत को अल्मोड़ा, बिशन सिंह चुफाल को पौड़ी, यशपाल आर्य को हरिद्वार, अरविंद पांडेय को पिथौरागढ़ व बागेश्वर, सुबोध उनियाल को नैनीताल और गणेश जोशी को उत्तरकाशी जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा.धन सिंह रावत को चमोली व रुद्रप्रयाग, रेखा आर्य को चम्पावत और स्वामी यतीश्वरानंद को टिहरी जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।