देहरादून
हाल ही में कोविड-19 पोजीटिव हुए उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस में गाहे बगाहे अपने वर्चस्व का लोहा मनवाने वाले हरीश रावत के स्वास्थ्य को लेकर कोंग्रेसजन चिंतित हैं।ऐसे में पूर्व प्रदेश सचिव ने उनके स्वास्थ्य की कामना करते हुए उनके लिए देहराफुन में सुंदर कांड का पाठ रखवाया। जिसमे काफी कांग्रेसियों के अलावा सामाजिक लोगो ने भी हिस्सा लिया।
खबर के अनुसार उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव विनोद चौहान ने बताया कि हरीश रावत हमारे अग्रज हैं आज वो कोरोना से पीड़ित है हालांकि उन्होंने खुद ही बता दिया था की वे फिलहाल स्वस्थ है।उनके शीघ्र स्वास्थ्य ठीक होने के लिए सुंदरकांड का आयोजन किया गया है और भगवान से प्रार्थना की जा रही है कि हरीश रावत का स्वास्थ्य शीघ्र ठीक हो जाए जिससे कि वह फिर से हम सबके बीच में आए और समाज हित के लिए निरंतर कार्य करते रहें और प्रदेश देश व कांग्रेस के हित में अपना बहुमूल्य सहयोग दे सकें।
सुंदरकांड में शामिल होने वालों में विनोद चौहान,मंगल रावत, उमरा थापा धौंढ़ियाल (पार्षद),रामपाल मेघवाल,पूर्णिमा, गुड्डी दीदी तेजिंदर सिंह,राहुल,विक्की,प्रमोद शर्मा, ज्योति बडोनी आदि शामिल थे।