देहरादून
होली खेलें रघुवीरा पर डांस करते करते कितना रंग लग जाता है चेहरे पर सुखा रंग तो उतर जाता हे आसानी सेक्सरन्टु गीला रंग चेहरे पर रह जाता हे जिसको हटाने के लिए कुछ टिप्स हाजिर हैं आजमा के देखिए …
चेहरे से रंग हटाने के लिए आप नारियल तेल, बेसन, दूध, नींबू, या मुल्तानी मिट्टी का उपयोग कर सकते हैं। इन घरेलू उपायों से आप चेहरे से रंग को आसानी से हटा सकते हैं।
यहाँ कुछ उपाय दिए गए हैं:
नारियल तेल…
कॉटन पर नारियल तेल लगाकर चेहरे पर हल्के से रगड़ें.
बेसन..
बेसन में दूध या दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं.
नींबू…
नींबू के रस को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद धो लें.
मुलतानी मिट्टी…
मुल्तानी मिट्टी में पानी या गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं.
दही…
दही को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें.
कच्चा दूध…
चेहरे पर कच्चा दूध लगाकर पोंछ लें.
एलोवेरा….
एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
मेकअप रिमूवर…
मेकअप रिमूवर से चेहरे पर लगे रंग को साफ करें,
बेसन, हल्दी और नारियल तेल:
बेसन, हल्दी और नारियल तेल को मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं।
मसूर और चने की दाल का पाउडर:
मसूर और चने की दाल को पीसकर पाउडर बना लें और दूध या गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं।