देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को अपने सरकारी आवास में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आमजनों के साथ ही अधिकारियों और नेताओं को गुलाल लगाया और लोगितो पर लोकनृत्य भी किया।
इस। मौके पर सीएम ढोल बजाते भी दिखाई दिए। हालांकि सीएम आवास पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने से पूर्व उन्होंने पूर्व राज्यपाल और पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी,पूर्व सीएम हरीश रावत,त्रिवेंद्र रावत,रमेश पोखरियाल।निशंक,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट आदि के निवास पर पहुंचकर रंग लगाया।
इस अवसर पर सीएम धामी ने प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनाएं भी प्रेषित करते हुए कहा है कि होली आपसी मतभेदों को भुलाकर एक दूसरे से गले मिलकर गुलाल लगाने का दिन है।