चम्पावत में मतदान के बाद सभी मशीन स्ट्रांग रूम में अर्धसैनिक बलों की निगरानी में 3 जून को खुलेगा भाग्य सीएम धामी समेत सभी प्रत्याशियों का

देहरादून/चंपावत

चंपावत विधानसभा उपचुनाव-2022 मतदान के पश्चात विधानसभा की सभी 151 मतदान पार्टियां बुधवार दोपहरतक जिला मुख्यालय के गौरलचौड़ मैदान में बनाए गए संग्रह केन्द्र में पंहुच गईं l

यहां सभी ईएवीएम एवं वीवीपैट मशीनों को नगर पालिका परिसर के हॉल में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है जिसे भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक सामान्य अल्का श्रीवास्तव जिला निर्वाचन अधिकारी विभिन्न राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों आदि की उपस्थिति में कक्ष को सील कर दिया गया।l

सभी ईएवीएम एवं वीवीपैट मशीनों को अर्ध सैन्य बल एसएसबी की सुरक्षा में रखा गया है, मतगणना 3 जून को वन पंचायत हॉल गौरलचौड़ मैदान में प्रातः 8 बजे से होगी l

जिला निर्वाचन अधिकारी नरेद्र सिंह भंडारी ने शांतिपूर्वक निर्वाचन सम्पन्न होने पर सभी मतदाओं, निर्वाचन में लगे सभी कार्मिकों व सुरक्षा बलों के जवानों अधिकारियों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना 3 जून को वन पंचायत भवन में प्रातः 8 बजे से प्रारंभ की जाएगी जिसके लिए 12 टेबल लगाई गई हैं मतगणना 13 चरण में होगी l

जिसके लिए गुरुवार 2 जून को मतगणना कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया जायेगा, उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम की सभी सुरक्षा व्यवस्था पैरामिलिट्री के हवाले हैं, इस दौरान उन्होंने ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों एवं अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.