बार एसोसिएशन ऋषिकेश को एम्स ने दी लाइफ स्पोर्ट ट्रेनिंग – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

बार एसोसिएशन ऋषिकेश को एम्स ने दी लाइफ स्पोर्ट ट्रेनिंग

देहरादून/ऋषिकेश

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश की ओर से ऋषिकेश बार एसोसिएशन के लिए कंप्रेशन ओनली लाइफ सपोर्ट (कॉल्स) प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें विशेषज्ञों ने अधिवक्ताओं को कॉर्डियक अरेस्ट से ग्रसित मरीज को सीपीआर देने की ट्रेनिंग दी। बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश की ओर से बार एसो​सिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं के लिए कंप्रेशन ओनली लाइफ सपोर्ट (कॉल्स) प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। संस्थान के एडवांस सेंटर ऑफ कंटिन्यूअस प्रोफेशनल डेवलपमेंट की विभागाध्यक्ष प्रो. शालिनी राव की देखरेख में आयोजित कार्यशाला में डा. भारत भूषण भारद्वाज, राजराजेश्वरी, हेमंत कुमार, मंदीप, अंकिता, दीक्षा, रजनी, रविंद्र कौर, सुभम आदि ने प्रतिभागियों काे कॉल्स का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि कॉर्डियक अरेस्ट से अचानक बेहोशी छाने की स्थिति में सीपीआर देकर किस तरह से ग्रसित मरीज के हार्ट को दोबारा शुरू किया जा सकता है। बताया गया कि प्रशिक्षुओं को एम्स ऋषिकेश की ओर से प्रशिक्षण प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण से कॉर्डियक अरेस्ट से ग्रसित व्यक्ति के जीवन की रक्षा की जा सकती है। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला, सचिव सुनिल नवानी, उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेमवाल, एम्स संस्थान के ​विधि अधिकारी प्रदीप पांडेय, चंद्रमोहन सिंह पंवार, दीपक पटेल, लाल सिंह मटेला, विक्रम सिंह गुसाईं, विनोद मिश्रा, अजय कश्यप, अधिवक्ता भूपेंद्र शर्मा, प्रदीप वर्मा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.