4 और 5 मई को होने वाले यूथ-20 सम्मिट के लिए एम्स ऋषिकेश तैयारियों में जुटा, जन-जागरुकता हेतू 9 अप्रैल को होगी 10 किमी. लम्बी दौड़

देहरादून/ऋषिकेश

4 और 5 मई 2023 को आयोजित होने वाले यूथ-20 सम्मिट के लिए एम्स ऋषिकेश व्यापक तैयारियों में जुट गया है। सम्मिट की सफलता हेतु जन-जागरुकता के उद्देश्य से एम्स द्वारा 10 किमी. लम्बी दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 9 अप्रैल को होगा। दौड़ में शामिल होने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 4 अप्रैल निर्धारित की गई है।

जी- 20 अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए एक वैश्विक मंच है। प्रत्येक वर्ष जी-20 देशों का शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाता है। इस बार इस सम्मेलन की मेजबानी का मौका भारत को मिला है।

उल्लेखनीय है कि दुनियाभर के 20 देशों का यह एक ऐसा समूह है जो खाद्य सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर वैश्विक संरचना का निर्धारण कर उसे मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जी-20 की सफलता हेतु इसके समानांतर यूथ-20 मंच के तत्वावधान में इन दिनों विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। यूथ-20 का उद्देश्य युवा वर्ग के शब्दों को आवाज देना और उनके विचारों को दुनिया के सामने लाना है।

मई माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाले यूथ-20 सम्मेलन की जिम्मेदारी एम्स ऋषिकेश को सौंपी गई है।

इस बाबत जानकारी देते हुए एम्स के प्रवक्ता ने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश यूथ-20 इंडिया कंसल्टेशन की मेजबानी करेगा। उन्होेंने बताया कि 4 व 5 मई को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों के लिए एक रन अप गतिविधि के रूप में ऋषिकेश -10 के दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। यह दौड़ 9 अप्रैल को आयोजित होगी। इसके लिए 5 किमी. और 10 किमी. दौड़ के लिए दो अलग-अलग वर्ग बनाए गए हैं।

बताया कि इस दौड़ में पेशेवर धावकों के अलावा बच्चे, युवा वर्ग और वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि दौड़ में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

5 किमी. दौड़ स्पर्धा के लिए 300 रूपए और 10 किमी. दौड़ स्पर्धा के लिए 600 रूपए पंजीकरण शुल्क रखा गया है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 4 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक निर्धारित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.