विगत 50 वर्षों से होने वाले दंगल को आज भी जीवित रखे है अखाड़ा शेरान समिति…तिलकराज

देहरादून

अखाड़ा शेरान समिति की ओर से आज परेड मैदान के एथलेटिक ग्राउन्ड मे ईनामी दंगल का आयोजन किया गया।

दंगल मे खेल प्रेमियों ने दूर दूर से आये कई राज्यों के पहलवानों के दांव पेंच देख कर कुश्ती खेल का आनन्द लिया।

समिति के सरंक्षक सरदार देवेन्द्र सिंह बजाज,प्रधान तिलक राज व सचिव ब्रिजेश चावला ने बताया की हर रविवार को नियमित रूप से दंगल समिति द्वारा आयोजित होने वाले इस दंगल में जिला खेल विभाग,पुलिस प्रशसन व खेल प्रेमियों का भरपूर सहयोग मिलता हैं ।

दंगल समिति के प्रधान तिलक राज ने बताया कि समिति का इस आयोजन को करने के पीछे सिर्फ़ यही मंशा रही है कि हमारे राज्य की नौजवान पीढ़ी खेल से जुड़े और नशे आदि की प्रवर्ति से दूर रहकर और देश प्रदेश के विकास में सहयोग करें। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस दंगल का आयोजन पिछ्ले 50 वर्षो से नियमित किया जा रहा है कोविड काल में दो तीन वर्षों तक आयोजन बन्द रहा । जिसे पुन: पिछले 6 माह से नियमित चलाया जा रहा है ।

आज के दंगल में श्री गुरु राम राॅय अखाड़ा देहरादून के अलावा रूड्की,हरिद्वार मुज्जफर नगर व अन्य प्रदेशों से आये पहलवानों ने पहुंचकर प्रतिभाग किया जिसमे मुख्य रूप से कला जंग, पुठी , निकाल , धोबी पछाड, कुंडा, जैसे कई मुख्य दाव लगाकर दंगल में आये सैंकडो दर्शकों का मन जीत वा वाही लूटी ।

श्री गुरु राम रॉय अखाड़ा के हिमांशु पहलवान ने सहारनपुर व रूरकी के पहलवानी को निकाल व धोबी दाव पर चारो खाने चित्त किया ।

दंगल में मुख्य रूप से चन्दन सिंह, केसव सेमवाल,रजनीश ध्यानी,

राम मुर्ति,गोपाल पहलवान,प्रदीप पहलवान,उस्त्ताद व रेफरी फकीर चन्द,अहमद, ईलम चन्द, अनिल आदि की उपस्थिति रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.