एलर्ट..उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश और जलप्रवाह के अलर्ट के चलते एक दिन और एक जिले में दो दिन के अवकाश की घोषणा,आदेश हुए जारी

देहरादूनउ

त्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है इन चारों जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है साथ ही आपदा प्रबंधन टीम व प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने की सलाह दी है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। बीते रोज से हो रही लगातार बारिश की वजह से कई जिलों में आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। तराई के इलाकों में जलभराव हो गया है लिहाजा मौसम विभाग में पहाड़ों में भूस्खलन वाले क्षेत्रों पर सतर्क रहने और मैदानी इलाकों में जलभराव वाले स्थानों पर लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।

देहरादून/उधमसिंह नगर
भारत मौसम विज्ञान केंद्र मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा 9 अगस्त को जारी मौसम पूर्वानुमान के साथ अगले 5 दिनों तक जनपद उधमसिंह नगर में अत्यधिक वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है जिसके चलते वर्तमान में तहसील सितारगंज उपतहसील नानकमत्ता एवं खटीमा अंतर्गत अत्यधिक जल भराव हो गया है उक्त जल भराव के चलते जनपद की संवेदनशील तहसील सितारगंज और तहसील नानकमत्ता तथा खटीमा के समस्त विद्यालय में जाने वाले छात्र-छात्राओं के जीवन को आसन्न खतरे को देखते हुए 10 व 11 अगस्त गुरुवार एवं शुक्रवार को उक्त तीनों तहसीलों के समस्त शासकीय अर्द्वशासकीय. एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और आंगनवाड़ी केंद्रों को बच्चों हेतु अवकाश घोषित किया गया है। शिक्षक कार्मिक सहायिका विद्यालय व केंद्रों में उपस्थित रहेंगे जिला अधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के तहत उपयुक्त आदेशों का कड़ाई से पालन करने की बात कही गई है।

देहरादून/नैनीताल

मौसम विभाग देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार 10 अगस्त को भी नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना है।
वर्षा की इसी संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिले के समस्त विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में वर्षा होने व नदी,नालों, गदेरों मेें तेज जलप्रवाह की सम्भावना को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण वंदना सिंह ने 10 अगस्त को नैनीताल जनपद के समस्त विद्यालयों, निजी एवं सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं एवं आंगनबाडी केेन्द्रों के लिए अवकाश घोषित किया है। जिसके लिए आदेश को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु मुख्य शिक्षाधिकारी के साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.