पशुपालन को आर्थिकी का मुख्य आधार बनाकर पशु पालकों की आय में वृद्धि करने के सभी प्रयास किये जायेंगे…सौरभ बहुगुणा

देहरादून

उत्तराखण्ड के कैबिनेट मिनिस्टर गणेश जोशी तथा सौरभ बहुगुणा ने आज जनपद के विकासखंड रायपुर के गांव शेरकी (मालदेवता) पंचायतघर प्रांगण में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत वृहद खुरपका, मुंहपका टीकाकरण अभियान का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

आयोजित कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि पशुपालन को आर्थिकी का मुख्य आधार बनाकर पशु पालकों की आय में वृद्धि करने के सभी प्रयास किये जायेंगे।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में भूमि की चकबंदी हेतु सभी प्रकार के प्रयास किये जाने पर बल दिया गया एवं पलायन रोकने हेतु कृषि, पशुपालन एवं औद्यानिकी को महत्वपूर्ण आधार बनाया जा रहा है।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी देहरादून डा. विद्यासागर कापड़ी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पशुओं में होने वाले खुरपका एवं मुंहपका का उन्मूलन करना है। केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम योजना अन्तर्गत पशुओं का शत प्रतिशत टीकाकरण कर इस रोग का उन्मूलन करना है।

इस दौरान मौजूद सरकार के मंत्रियों ने पंचायत घर परिसर में वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम में लगभग 70 महिला पशुपालको एवं 50 पुरुष पशुपालकों ने के साथ जिला पंचायत सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पशुपालन तथा कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.