राज्यपाल ले. जन.(रिटा.)गुरमीत सिंह से इटली में विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैण्ड प्रिक्स,जैसोलो भाला फेंक में रजत व डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक विजेता पैरा एथलीट गरिमा जोशी ने की मुलाकात

देहरादून

शनिवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से पैरा ऐथलिट गरिमा जोशी ने मुलाकात की।

गरिमा जोशी ने विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैण्ड प्रिक्स, जैसोलो इटली में भाला फेंक में रजत व डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीता। इटली में पदक जीतने के बाद उन्होंने एशियन गेम्स के लिए भी क्वालीफाई किया है।

राज्यपाल ने गरिमा को उनकी उपलब्धियों के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उपलब्धियों पर उनको बधाई दी और आगामी एशियन गेम्स के लिए शुभकामनाएं भी दी।

उन्होंने गरिमा के जज्बे की सराहना करते हुए उत्तराखण्ड की बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। राज्यपाल ने कहा कि अगर कड़ी मेहनत की जाय तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता। विषम परिस्थितियों के बावजूद भी गरिमा दृढ इच्छाशक्ति के कारण कई सफलताएं प्राप्त कर रहीं हैं। इसके पीछे उनकी मेहनत और माता-पिता का पूरा सहयोग रहा।

राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड के युवाओं मे प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। यहां के युवाओं मे वह क्षमता है कि वे किसी भी सफलता को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के युवा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर रहे हैं। इस दौरान गरिमा ने अपने अनुभव भी साझा किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.