सभी सरकारी और गैर-सरकारी कर्मचारिओं को सेवानिवृत्ति के लिये मानसिक तौर पर तैयार रहना चाहिए जो कि एक दिन नोकरी अवधि पूरी होने के बाद होना ही है…अनिल के रतुड़ी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सभी सरकारी और गैर-सरकारी कर्मचारिओं को सेवानिवृत्ति के लिये मानसिक तौर पर तैयार रहना चाहिए जो कि एक दिन नोकरी अवधि पूरी होने के बाद होना ही है…अनिल के रतुड़ी

देहरादून
पीपीएस(रिटायर्ड) आफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तराखण्ड एवं पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति उत्तराखण्ड का वार्षिक सम्मेलन पुलिस लाइन सभागर देहरादून मे सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में 250 पेंशनर्स सम्मिलित हुए।जिसमें मुख्य अतिथि अनिल के.रतूडी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड थे। सर्वप्रथम दीप प्रजवलन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।
सम्मेलन में सेवानिवृत्त ऐसे अधिकारियों को सम्मान चिहन एवं शाॅल भेंट किया गया, जिनकी आयु 80 वर्ष एवं शादी के 50 वर्ष पूर्ण हो गये हों, सम्मेलन में मेधावी छात्र त्रिपुरेश थपलियाल को सम्मानित किया गया। जिनके द्वारा अखिल भारतीय सीनियर सर्टिफिकेट परीक्षा-2019 में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। जिसके लिए पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा त्रिपुरेश को 5000 रूपये के चेक से सम्मानित किया गया।त्रिपुरेश सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक डी0एन0थपलियाल के पौत्र हैं|सम्मेलन में वार्षिक स्मारिका शतमुख 2019 एवं दूरभाष निर्देशनी का विमोचन पुलिस महानिदेशक द्वारा किया गया। सम्मेलन में पेंशनर्स की समस्याओं के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई । जिसका निराकरण करने हेतु पुलिस महानिदेशक द्वारा आश्वासन देते हुए कहा गया कि ड्यूटी पूरी करने के उपरांत सभी सरकारी गेर सरकारी कर्मचारियों अधिकारिओं को एक दिन सेवानिवृत्त होना ही है इसके लिए हमको मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए सम्मेलन में अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड, जे0एस0पाण्डे सेवा निवृत्त पुलिस महानिदेशक, राम सिंह मीणा सेवा निवृत्त अपर पुलिस महानिदेशक, पुष्पक ज्योति पुलिस महानिरीक्षक, अजय रौतेला पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र, संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, जी0सी0पंत अध्यक्ष एवं जी0सी0नैनवाल महासचिव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.