एसएनसीएफ ने ऋषिकेश में ज़रूरत मंदों को बांटे कम्बल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

एसएनसीएफ ने ऋषिकेश में ज़रूरत मंदों को बांटे कम्बल

संत निरंकारी चैरिटैबल फाउंडेशन के सदस्यों ने कम्बल विवरित किये।
ऋषिकेश 21 दिसंबर 2019- संत निरंकारी चैरिटेबल फांउडेशन की ओर से शीतकाल में कंबल वितरित किये गये।
शनिवार को संत निरंकारी चैरिटेबल फांउडेशन की ओर से सर्दी के प्रकोप को देखते हुए त्रिवेणी घाट पर आयोजित कार्यक्रम में आस-पास के भिझूओं, असहाय और जरूरतमंदो को मेयर अनीता ममगाई की उपस्थिती में 200 कम्बल वितरित किये गये।
ब्रांच संयोजक हरीश बांगा ने बताया कि संत निरंकारी मिशन की शाखा, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन एसएनसीएफ निरंतर मानवता की सेवा के लिए तत्पर है। वर्ष 2010 में बाबा हरदेव सिंह ने एसएनसीएफ की स्थापना की और अब सदगुरू माता सुदीक्षा जी के मार्गदर्शन एवं एसएनसीएफ की कार्यकारी अध्यक्ष बहन बिंदीया छाबडा जी के दिशानिर्देशन में एसएनसीएफ समाज को साफ,समद्ध और सशक्त बनाने के लिए निस्वार्थ प्रयासरत है।
उन्होने बताया कि एसएनसीएफ द्वारा इससे पहले भी शहर में रेलवे स्टेशन, त्रिवेणी घाट, सरकारी हास्पिटल आदि स्थानों पर सफाई कार्य एवं समय समय पर पौधा रोपण किया जा चूका है और सेवा के कार्य आगे भी जारी रहेगें।
आयोजित कार्यक्रम में ब्रांच संचालक दुष्यंत कुमार वैघ, महादेव कुडियाल, कृष्णानंद खंडूरी, अल्का घलवान, सुरेंद्र कथूरिया, समाजसेवी राजेश भटृट, पृथ्वी रमोला आदि ने वितरण सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.