अखिल भारतीय स्तर का एनसीसी कैंप सम्पन्न,चीफ गेस्ट कमोडोर एसएस बल ने कहा कि भविष्य में इस केम्प की सफलता से आगे और केम्प मिलने की उम्मीद बढ़ी

देहरादून/पिठोरागढ़

 

बालिकाओं का कैम्प सोमवार को नैनीताल ग्रुप के ग्रुप कमांडर कमाडोर एसएस बल के समापन उद्बोधन के साथ सम्पन्न हो गया। ग्रुप कमांडर बल ने उत्तराखंड निदेशालय को ट्राफी प्रदान की।उन्होंने कैडेट्स से कहा कि इस ट्रेनिंग के दौरान जो भी अच्छी शिक्षा पाई है, उसे अपने जीवन में उतारें और लोगों के लिए मददगार बनें।

 

बटालियन के एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि ग्रुप कमांडर एसएस बल ने अखिल भारतीय स्तर के कैम्प के सफल आयोजन में बेहतर व्यवस्थाओं तथा कुशल प्रबंधन के लिए 80 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ले. कर्नल परमार और समस्त स्टाफ की तारीफ की।इससे भविष्य में भी 80 बटालियन को अखिल भारतीय स्तर के कैम्प मिलने की उम्मीदें बढ़ गयी हैं। इसके लिए ले. कर्नल परमार ने आइस क्लब, सैनिक स्टॉफ तथा सिविल स्टाफ का सहयोग के लिए आभार जताया।

 

इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी ले. कृष्णा, नन्दनी, मालती शर्मा, रेखा चौहान, अमनजोत कौर, सूबेदार मेजर गंगा सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ भूपेंद्र सिंह, सूबेदार नयन सिंह, परमन थापा, प्रमोद, ना सूबेदार हीरा सिंह, बीएचएम पूरन सिंह, सीएचएम नैन राम, दीपक, मोहन, गोकर्ण, हुकम, अशोक, प्रमोद जोशी, अमन, ललित, हरीश, अमित, सोनी, मंजू जोशी आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.