सीएम धामी ने पुलिस को सौगात देते हुए समय से प्रोन्नति देते हुए 1750 हेड कॉन्स्टेबल रैंक पद सृजित करते हुए एएसआई का नया रैंक सृजित कर 1750 नए पद सृजित करने के निर्देश दिए जिनका ग्रेड पे होगा 4200

देहरादून

 

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस जवानों की ग्रेड-पे की समस्या का एक नया समाधान किया है।

 

उन्होंने समय से पदोन्नति देने के लिये एक नया पद अपर उप निरीक्षक (एएसआई) सृजित करने के आदेश दिये हैं। जिन्हें 4200 ग्रेड-पे प्रदान किया जायगा। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री की इस पहल का स्वागत किया है।

 

डीजीपी ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस विभाग में कांस्टेबलों के 17500 और हेड कांस्टेबल के 3440 पद हैं। एएसआई का एक भी पद नहीं है। उन्होंने बताया कि पुलिस जवानों को समय से प्रोन्नति देने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर हेड कांस्टेबल रैंक के 1750 नए पद सृजित करने तथा एएसआई का नया रैंक सृजित करते हुए 1750 नए पद स्वीकृत करने के आदेश जारी किए गए हैं। जिनका ग्रेड-पे 4200 होगा।

 

डीजीपी कुमार ने शासन के इस निर्णय पर प्रसन्नता जाहिर करते हुये मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि उनका विश्वास है कि इससे जवानों को प्रोन्नति के ज्यादा अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही विवेचना हेतु नए विवेचक उपलब्ध होने से विवेचना की गुणवत्ता में सुधार आएगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस निर्णय से सभी कांस्टेबल कम से कम एडिशनल एस आई के पद से सेवानिवृत्त होंगे।

 

वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपने बयान में कहा कि भाजपा की संवेदनशील सरकार ने लंबे समय से राज्य में पुलिसकर्मियों की ग्रेड पे बढ़ोत्तरी की मांग के अनुरूप ही आज यह निर्णय लिया है । उन्होने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान ही भाजपा ने पुलिस जवानों की इस समस्या के हल करने का वादा किया था जिसे आज धामी सरकार की घोषणा ने पूरा किया है । उन्होने सीएम धामी के इस निर्णय को साहसिक बताते हुए कहा कि पहली बार पुलिस विभाग में ASI के रिकॉर्ड 1750 पदों को 4200 ग्रेड पे पर सृजित किया गया, जिससे 1750 हेड कोंस्टेबिल प्रोन्नत होकर ASI बनेंगे | इस तरह से रिक्त हुए हेड कोंस्टेबिल के 1750 पद और नए सृजित 1750 पद, कुल रिक्त हेड कोंस्टेबिल के 3500 पदों के सापेक्ष कोंस्टेबिल को प्रोन्नत होने के नए अवसर मिलेंगे । उन्होने मुख्यमंत्री के इस ऐतिहासिक कदम उठाने के लिए पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं व प्रदेशवासियों की तरफ से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.