देहरादून
श्री राम मंदिर दीपलोक कॉलोनी और श्रीश्री जगन्नाथ रथ यात्रा
आयोजन समिति की आगामी 27 जून 2025 को निकलने वाली 28 वीं श्रीश्री जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए धर्म सभा आज मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई जिसमें जनपद देहरादून के तमाम सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी और प्रतिनिधियों ने यह प्रतिभाग किया।
27 तारीख को होगी श्रीं श्रीं जगन्नाथ की रथ यात्रा
समिति के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता एवं आयोजन समिति के संरक्षक परम श्रद्धेय शक्तिपुत्र पंडित सुभाष चंद्र सरस्वती जी ने अवगत करवाया कि रथ यात्रा की तैयारियां जोर-शोर पर पूर्णता की ओर है जैसा कि सभी जानते हैं उनके विगत देव स्नान पूर्णिमा के पश्चात प्रभु इस समय स्वास्थ्य लाभ के लिए अपने कक्ष में आराम कर रहे हैं उन्होंने अवगत करवाया की 27 जून को प्रभु स्वस्थ होंगे और और भक्तों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इसके पश्चात वहां आरती होगी उसके पश्चात वह अपने परिवार के साथ नंदी घोषरत में विराजमान होकर नगर परिक्रमा करेंगे और भक्तों को दर्शन देंगे उनके साथभगवान श्री श्री जगन्नाथ, बलभद्र,सुभद्रा और सुदर्शन महाराज अपने पूरे परिवार के साथ नगर भ्रमण करेंगे और भक्तों को दर्शन देंगे यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर कृष्ण नगर चौक श्री राधे कृष्ण मंदिर जो भगवान श्री श्री जगन्नाथ जी की मौसी का घर है वहां विश्राम करेंगे और वहां पर मंदिर कमेटी द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।
इसके पश्चात यात्रा कनॉट प्लेस चकराता रोड घंटाघर से होते हुए पलटन बाजार धामा वाला भारती साड़ी से श्री रामलीला बाजार शाकुंभरी देवी से तिलक रोड होते हुए पुनः बिंदाल चौक से होते हुए पुनः श्री राम मंदिर दीप्लोक में आकर विश्राम लेगी वहां पर उनका माता लक्ष्मी जी से बहुत ही भावपूर्ण तरीके से हर्ष और उल्लास के साथ उनका मिलन होगा उसके बाद भोजन महाप्रसाद के रूप में सबको उपलब्ध होगा विशेष तौर पर रहणी प्रसाद जो भगवान श्री श्री जगन्नाथ जी का मुख्य प्रसाद है का वितरण होगा इस अवसर पर डॉ. सुभाष चंद्र सतपथी , पंडित सुभाष जोशी जी, आचार्य शशिकांत दुबे जी, आचार्य विपिन जोशी जी, प्रमोद गुप्ता, संजय गर्ग, सुनील शर्मा, जे एस चुग, सुनील गोयल, सुशील बग्गा, अनिल बग्गा एस के गांधी, शंकर थापा, अरविंद मित्तल, आर के गुप्ता, मनीष मौर्य, बालेश गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, अनुराग गुप्ता, मनमोहन शर्मा कुंवर जपेंद्र सिंह ,संजीव गोयल, अनिल कुमार आनंद, मनोज शर्मा, बीना बिष्ट तरुण सक्सेना, अखिलेश गर्ग आदि उपस्थित रहे।