पौड़ी सांसद तीर्थ सिंह रावत समेत तीनो खतरे से बाहर..एम्स (AIIMS) – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पौड़ी सांसद तीर्थ सिंह रावत समेत तीनो खतरे से बाहर..एम्स (AIIMS)

देहरादून/ऋषिकेश सड़क दुर्घटना में घायल पौड़ी गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत समेत तीन लोगों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। जहां ट्रामा सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. कमर आजम व कन्सल्टेंट डा. अजय कुमार की देखरेख में विभिन्न विभागों के चिकित्सकों की संयुक्त टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी में लगी है। चिकित्सकों के अनुसार घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। रविवार सुबह सड़क दुर्घटना में घायल गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, उनके निजी सचिव विजय सती व चालक हरीश सिंह को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।

घायलों का विभाग के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने परीक्षण किया, जिसमें ट्रामा विभागाध्यक्ष प्रो. कमर आजम, ट्रामा सर्जरी कन्सल्टेंट डा. अजय कुमार, न्यूरो सर्जरी के डा. जितेंद्र चतुर्वेदी, डाइबिटिक विभाग की टीम के सदस्य शामिल हैं। सांसद समेत सभी अन्य घायलों की ​स्थिति सामान्य बताई गई है, उनका संयुक्त चिकित्सकीय दल की निगरानी में एम्स संस्थान के वीआईपी निजी वार्ड में उपचार चल रहा है। एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि उनका इमरजेंसी में अल्ट्रासाउंड व एक्स- रे कराया गया।

उन्होंने बताया कि सांसद तीरथ सिंह रावत की गर्दन, पीठ व बाएं कूल्हे में दर्द की शिकायत है, जिसके लिए उनके पूरे शरीर का पैन सीटी परीक्षण कराया गया। जिसमें स्थिति सामान्य पाई गई। एमएस डा. ब्रह्मप्रकाश के अनुसार उन्हें सिर अथवा हड्डी में कहीं कोई फ्रैक्चर नहीं है। उन्होंने बताया कि सांसद समेत सभी अन्य घायलों को विभिन्न विभागों के चिकित्सकों की गठित टीम की निगरानी में रखा गया है। इस अवसर पर डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता, डीन प्रोटोकॉल प्रो. ब्रिजेंद्र ​सिंह, प्रो. आरएस मित्तल,डा. रजनीश अरोड़ा, डा. अनिरूद्ध मुखर्जी,डीएमएस डा. संतोष कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.