देहरादून
रायपुर विधानसभा के एमडीडीए डालनवाला सामुदायिक केंद्र में चलाई जा रही सोनिया रसोई के माध्यम से कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन के चलते सहायता पहुचाई जा रही है।
एमडीडीए की सोनिया रसोई में उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पहुंचकर जरूरतमन्दों को राशन व मास्क वितरण किया और साथ ही भोजन के पैकेट भी वितरित किए और कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज वास्तव में हमको ऐसे लोगो की मदद किये जाने की दरकार है जो कोरोना महामारी की वजह से परेशान है। मूझे खुशी है कि आप लोग जरूरतमन्दों तक भोजन और कच्चे राशन के साथ ही मास्क ओर सेनिटाइजर देकर उनको जागरूक करने का प्रयास भी कर रहे हैं। सोनिया रसोई के आयोजक ओर कांग्रेस के पुर्व सचिव टीटू प्रवीन त्यागी ने बताया कि लगातार कार्यक्रताओं के साथ ही पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से सोनिया रसोई का आयोजन कर जरूरतमंदों तक सहायता पहुँचाई जा रही है।आज भी पुलिस को 100 पैकेट भोजन दिया गया और लगभग 500 पैकेट भोजन जरूरतमन्दों को देने के साथ ही कच्चा राशन,मास्क ओर सनीटाईज़र वितरित किये गए। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के साथ पूर्व राज्य मंत्री अजय सिंह ,
मूर्ति त्यागी पूर्व पार्षद, आनंद त्यागी पूर्व पार्षद, प्रवेश त्यागी पार्षद ,रोबिन त्यागी कार्यकारी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस,
गिरीश पुनेठा ,दीवान सिंह तोमर ,नौटियाल, ताबी खान ,भरत शर्मा उपस्थित थे ।इस पुनीत कार्य में पवन जायसवाल, हरपाल सिंह, कुलदीप वर्मा , मंजु त्यागी, राजन जायसवाल,अजय कुमार, प्रदीप नेगी ,अंकित नेगी ,दीपक त्यागी ,अरविंद नेगी ,पिंटू मौर्य, गगनदीप गोलू, शोएब अंसारी ,प्रथम महेंद्रु ,सुभाष महेंद्रू जी,मोहसिन राजपूत ,टीनू शर्मा ,सुनील गुप्ता ,शेखर गुप्ता ,अभिषेक गुप्ता ,अतुल राजपूत, अभिषेक राजपूत, मोंटी त्यागी आदि सहयोग कर रहे हैं।