देहरादुन
रायपुर विधानसभा में सोनिया रसोई से लाभ लेने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रहीं है।जरूरतमंदों को मोके पे मास्क ओर सेनिटॉयज़र्स देने के साथ साथ लॉक डाउन के दौरान लिए जाने वाले एहतियातों से भी अवगत कराया जा रहा है।आज
डालनवाला कल्याण समिति के सदस्यों ओर पुलिस कर्मियों ने भी लोगो को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया। एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला के सामुदायिक भवन में आज भी जरूरतमन्दों को पके भोजन के 350 पैकेट बांटे गए। भोजन बांटे जाते समय सोशल डिस्टेन्स का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।आज भी रायपुर थाना पुलिस की मौजूदगी में भोजन बांटा गया ,साथ ही 100 पैकेट भोजन के लगातार ओर पुलिस को भी भेजे जा रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व सचिव ओर सोनिया रसोई के संयोजक टीटू प्रवीन त्यागी ने बताया कि भोजन बांटे जाते समय सोशल डिस्टेन्स का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। मास्क औऱ सेनिटॉयज़र्स बांटने का मकसद लोगो को लॉक डाउन के दौरान कोरोना वायरस से किस प्रकार दूर रहकर अपना ओर दुसरो का जीवन सुरक्षित रखना है इस बात के प्रति आम जनमानस को जागरूक करना भी है।इस अवसर पर पूर्व पार्षद मूर्ति देवी,आनंद त्यागी,यूथ कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रोबिन त्यागी,प्रदेश महासचिव विनीत प्रसाद भट्ट,शशि कनोजिया,मंगेश कुमार,अजय कुमार,मोंटी त्यागी,एस के पांडे,सिद्धार्थ अग्रवाल,पिंटू मोर्य डेविड मोहसिन आदि लगातार सहयोग कर रहे हैं।