IMA में 10 दिसंबर को होने वाली POP में सेना प्रमुख जन. मनोज पांडे होंगे मुख्य अतिथि,जिसमे देश-विदेश के 344 जेंटलमैन कैडेट पास आउट होंगे

देहरादून

 

आर्मी कैडेट कॉलेज (ACC ) के 69 कैडेट्स ने स्नातक की उपाधि प्राप्त की और भारतीय सैन्य अकादमी की मुख्यधारा में शामिल हुए।

शुक्रवार को अकादमी के चेटवुड ऑडिटोरियम में आयोजित ACC के 120 वें दीक्षांत समारोह में कैडेटों को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की डिग्रियां प्रदान की गईं।

अकादमी कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल विजय मिश्रा ने कैडेट्स को डिग्रियां प्रदान की।

आईएमए में एक साल की ट्रेनिंग के बाद ये कैडेट सेना में ऑफिसर के तौर पर शामिल होंगे। पुरस्कार पाने वालों में 31 कैडेट विज्ञान से और 38 कला वर्ग से हैं। कमांडेंट ने अधिकारी बनने की राह पर चल रहे इन कैडेटों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में 10 दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे निरीक्षण अधिकारी होंगे। इस दौरान देश-विदेश के 344 जेंटलमैन कैडेट अपने-अपने देश की सेना का अभिन्न अंग बनेंगे। अधिकारियों के रूप में। जिसमें 10 मित्र देशों के 30 कैडेट शामिल हैं। इससे पहले शुक्रवार को IMA में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।

पुरस्कार विजेता

चीफ आफ आर्मी स्टाफ मेडल

स्वर्ण-प्रबीन कुमार सिंह

रजत- आलोक सिंह

कांस्य- मनीष गिरी

कमांडेंट सिल्वर मेडल

सर्विस ट्रेनिंग- प्रबीन कुमार सिंह

कला-आलोक सिंह

विज्ञान- प्रबीन कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.