अमेरिकी राष्ट्रपति के पीएम नरेंद्र मोदी को लीजन ऑफ मेरिट से नवाजे जाने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद ने दी बधाई – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

अमेरिकी राष्ट्रपति के पीएम नरेंद्र मोदी को लीजन ऑफ मेरिट से नवाजे जाने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद ने दी बधाई

देहरादून

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक ‘लीजन ऑफ मेरिट’ से नवाज़ा है। भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक सहयोग बढ़ाने का नेतृत्व करने के लिए पीएम मोदी को यह सम्मान दिया गया है। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को ‘लीजन ऑफ मेरिट’ अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि ‘लीजन ऑफ मेरिट’ अवार्ड अमेरिका का प्रतिष्ठित सम्मान है।श्री अग्रवाल ने कहा कि मोदी जी के कार्य कौशल एवं भारत को ग्लोबल स्टेज पर पहुंचाए जाने व भारत-अमेरिका के रिश्ते को मजबूत किए जाने पर उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया है।

अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने भारत को जिस प्रकार विश्व के पटल पर एक नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है उससे हम भारतवासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं। अग्रवाल ने प्रधानमंत्री को इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए उत्तराखंड वासियों की ओर से अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है एवं कामना की है कि भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय शिखर पर पहुंचाने का मोदी का अभियान अनवरत चलता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.