देहरादून
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड में बुुधवार को 564 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले।
यानी अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 87940 हो गया है।अगर बात करें लगभग 500 नए मरीजों के एवरेज की और यही स्पीड रहे तो अगले 20 से 25 दिनों के बीच 1 लाख नए मरीज हो जाएंगे।
उधर बुधवार को 8 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हुई है।
राज्य में वर्तमान में 5507 एक्टिव केस हैं, इनका इलाज चल रहा है।
जबकि 1447 लोगों की अब तक संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है।
हालांकि, 15393 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अब भी पेंडिंग है।
जिलावार चिन्हित नए मरीजों की बात क़ी जाये तो संख्या इस प्रकार है…
देहरादून में कल के मुकाबले 7 कम फिर भी 230 रहे, अल्मोड़ा में 23, बागेश्वर में 4, चमोली में 18, चम्पावत में 14, हरिद्वार में 37, नैनीताल में 113, पौड़ी गढ़वाल में 17, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 26, टिहरी गढ़वाल में 15, ऊधमसिंहनगर में 31 और उत्तरकाशी जिले में 6 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।