विधान सभा के शीतकालीन सत्र को लेकर विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने की सर्वदलीय बैठक – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

विधान सभा के शीतकालीन सत्र को लेकर विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने की सर्वदलीय बैठक

देहरादून

 

मंगलवार से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के सफल संचालन हेतु विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण के अध्यक्षता में आज विधानसभा में सर्वदलीय बैठक हुई।

 

बैठक में परंपरा के अनुरूप प्रदेश के सभी दलों के नेता जिसमें सरकार से संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, बसपा नेता शहजाद उपस्थित थे।

बैठक का प्रारंभ विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों से अपील कर किया कि सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए सभी सदस्यों से अनुकूल व्यवहार की अपेक्षा है और इसमें वरिष्ठ सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। सदन में इस बार बड़ी संख्या में युवा सदस्यों के होने पर विधानसभा अध्यक्ष ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा अच्छा आचरण युवा सदस्यों को सीख देगा।

विधानसभा अध्यक्ष के अपील पर संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य एवं बसपा नेता शहजाद ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.