देहरादुन/ऋषिकेश
भद्रकाली चेक पोस्ट पर चुनाव आयोग की सर्विलांस टीम और पुलिस ने एक वाहन से 1.30 लाख रुपए बरामद किए हैं।
ऋषिकेश: जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत मुनिकीरेती के भद्रकाली चेक पोस्ट पर चुनाव आयोग की सर्विलांस टीम और पुलिस ने एक वाहन से 1.30 लाख रुपए बरामद किए हैं।
थाना मुनिकीरेती पुलिस व एसएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में भद्रकाली बैरियर पर वैगन-आर कार को चेक किया गया। उसमें सवार मुर्तजा पुत्र आबिद भाई निवासी भवानी मंडी जिला झाला वार्ड राजस्थान के कब्जे से 1,30,000 रूपये बरामद किए गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत उक्त धनराशि के सम्बंध में एसएसटी टीम प्रभारी सुखपाल सिंह बिष्ट ने पूछताछ की तो कोई संतोषजनक उत्तर न दे पाने के कारण बरामद की गई धनराशि को जब्त किया गया। जिसे राजकोष में जमा कराया जा रहा है।