देहरादून
रायपुर विधान सभा के सरस्वती विहार के ई-ब्लॉक से कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट ने पद यात्रा एवम जन संपर्क कर सरस्वती विहार चौक पर जन सभा का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता त्रिलोक सिंह सजवाण ने कहा कि रायपुर विधान सभा में जहां एक तरफ स्वच्छ छवि के अनुभवी ईमानदार कांग्रेस के प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट हैं वही दूसरी तरफ धन बल बाहुबल और हर तरह के हथकंडे अपनाने वाले भाजपा के खाऊ और बिकाऊ प्रत्याशी है ।उनके कार्यकाल में क्षेत्र का विकास बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
इस अवसर पर रायपुर से कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार में रहते हुए हमने युवाओं को नवोदय विद्यालय सिडकुल एवम आई टी पार्क के माध्यम से रोजगार दिया एवम स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की । आज भाजपा सरकार हमारे शहर की शान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री,
IRDE,DEAL जैसे प्रतिष्ठानों मे यहां के युवाओं को रोजगार मिलता था उन्हें बंद करने निजीकरण करने पर तुली है।
उन्होंने कहा कि रायपुर को आदर्श विधानसभा बनाऊंगा जिसमे सड़कों पार्क डिस्पेंसरी पानी बिजली सिविर की सही व्यवस्था हो जनता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया की जायेंगी ।
कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी सुभाष शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है और जनता को फैसला लेना है जिससे प्रदेश को सही नेतृत्व मिल सके।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार में रहते हुए हमने युवाओं को नवोदय विद्यालय सिडकुल एवम आई टी पार्क के माध्यम से रोजगार दिया एवम स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की । आज भाजपा सरकार हमारे शहर की शान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री,आई आर डी ई जैसे प्रतिष्ठानों जिनमे यहां के युवाओं को रोजगार मिलता था उन्हें बंद करने निजीकरण करने पर तुली है । महंगाई कम करना रोजगार मुहैया कराना हमारा लक्ष्य होगा ।
जन सभा को डा.आरपी रतूड़ी,विजय लक्ष्मी गुसाई,विनोद चौहान,महेश जोशी, भूपेंद्र फरासी,सुनील नोटियाल, पंकज छेत्री ,शावेज आदि ने संबोधित किया। इस संजय शर्मा, संजय उनियाल,कैलाश रमोला,आशीष गुसाई, जय श्री गुसाई,,संतोषी रावत,विपिन रावत, नरेश राणा,मानवेंद्र बर्तवाल,आशा बिष्ट, बालम सिंह तड़ियाल, दौलत कंडारी,आदि उपस्थित थे ।