‘शहीदो को नमन’ करते हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम की जागरूकता को निकली बुलेट यात्रा जिसमे रॉयल बाइकर्स एनफील्ड लीजन Rbel ग्रुप के सदस्यों ने हिस्सा लिया ओर साथ मे क्षेत्रवासियों ने भी बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद टीटू त्यागी,आनंद त्यागी ने यात्रा को झंडा दिखाकर रवाना किया।रैली एमडीडीए डालनवाला पार्क से शुरु होकर लक्ष्मी रोड, फव्वारा चोक से 6 नम्बर पुलिया, लाडपुर,सहस्त्रधारा क्रोसिंग होते हुए वापस एमडीडीए वापस आकर समाप्त हुई।
तीन दिवसीय कार्यक्रम के आयोजक टीटू त्यागी,मंगेश कुमार ने बताया कि शहीदो की शहादत को याद करना और याद रखना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है, जिसके लिए शहीदो की आत्मा की शांति के लिए 6 मार्च की सुबह को सामुहिक रूप से हवन किया जाएगा। और 7 मार्च की शाम को शहीदो के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा, जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राज राजेश्वराश्रम शारदापिठाधीश्वर और अतिविशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत होंगे।
बुलेट रैली में परवीन टीटू त्यागी,आनंद त्यागी,गुलशेर मियां, टीकाराम पांडे,मंगेश कुमार,भीम सिंह करासी,रॉबिन त्यागी,मोंटी त्यागी, रफीक,परवीन वर्मा,किशन कुमार आदि मौजूद रहे शहीदो को नमन करते हुए कार्यक्रम की अवेरनेस हेतु निकली बुलेट यात्रा जिसमे रॉयल बाइकर्स एनफील्ड लीजन Rbel ग्रुप के सदस्यों विवेक रावत,शशांक, अमित सनवाल,शुभम, तरुण,साजन,राहुल बक्शी,आकाश,हनी,रचित ने हिस्सा लिया।