आगामी होली पर्व के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था हेतु क्षेत्र के सम्मानित-सम्भ्रात तथा विभिन्न समुदाय के लोगों की एक गोष्ठी थाना परिसर में आहूत की गयी। जिसमें होली पर्व के दौरान सभी समुदाय के लोगों को सौहार्दपूर्ण पूर्ण त्यौहार मनाने की अपील की गयी। होली त्यौहार को दृष्टिगत किसी भी छोटे-बड़े मामले में तुरन्त पुलिस सहयोग लेकर शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने की बात कही गयी। तदोपरान्त क्षेत्र की समस्याओं के सम्बन्ध मे चर्चा की गयी सम्मेलन में मौजूद सभी व्यक्तियों को आश्वस्त किया गया कि उनकी उचित समस्याओं पर त्वरित गति से कार्यवाही होगी। इस सम्मेलन के मौके पर थाना परिसर में मौ0 अनीष जिला पंचायत खुशहालपुर, सुन्दर थापा पूर्व ग्राम प्रधान सहसपुर, इमरान खान पूर्व प्रधान केदारावाल, श्रीमती तब्बसुम प्रवीण ग्राम प्रधान केदारावाला, आनन्द सिंह तोमर पूर्व ग्राम प्रधान लांघा, जितेन्द्र सिंह ग्राम प्रधान बालूवाला, नीरज कुमार ग्राम प्रधान लक्ष्मीपुर, दीपक तोमर क्षेत्र पंचायत सदस्य लांघा, दरवान सिंह अस्वाल क्षेत्र पंचायत सदस्य केदारवाला, सद्दाम हुसैन वार्ड केदारावाला, डा0 जगरोशन कपिल C.L.G मेम्बर अन्य सम्भ्रात व्यक्ति व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।