देहरादून/हरिद्वार
बाबा रामदेव की आयुर्वेदिक कंपनी पतंजलि ने कोरोना की दवा बनाए जाने का दावा किया है। पतंजलि आयुर्वेद के को-फाउंडर आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि विशेष फॉर्मूले से तैयार की गई इस दवा के इस्तेमाल से करीब 80 फीसदी मरीज ठीक भी हुए हैं।
आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, कोरोना की इस खास दवाई को तैयार करने के लिए शास्त्रों, वेदों को पढ़कर उसे विज्ञान के फॉर्मूले में ढाला गया। जिसके परिणाम स्वरूप इस आयुर्वेदिक दवा को तैयार किया जा सका है।
राज्य में रविवार को कोरोना संक्रमित के 31 मामले डिटेक्ट किए गए। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1816 हो गई है इधर बाबा रामदेव ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना की औषधि ढूंढ ली है और यह दवा 7 से 14 दिन में परिणाम देती है। हालांकि इसे लेकर आम लोगों में संशय की स्थिति बनी हुई है। ओर आम जनमानस में ये चर्चा है कि पूरी दुनिया के वैज्ञानिक जहाँ करोड़ो खर्च करके भी इसकी दवाई नही
ढूंढ पा रहे आखिर बाबा ने इसके लिये क्या जतन किये और कैसे ढूंढ ली इतनी जल्दी कोरोना की औषधि।