दो दिन लाॅकडाउन में नगर निगम के शेष 50 में से 45 वार्डो में सैनिटाईजेशन का कार्य सम्पन्न – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दो दिन लाॅकडाउन में नगर निगम के शेष 50 में से 45 वार्डो में सैनिटाईजेशन का कार्य सम्पन्न

देहरादून
जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं समुदाय स्तर पर फैलने से रोकने हेतु नगर निगम देहरादून क्षेत्रांतर्गत शनिवार और रविवार को किये गये लाॅकडाउन अवधि के क्रम में आज नगर निगम देहरादून अंतर्गत अवशेष 50 वार्डो में से 45 वार्डो में सैनिटाईजेशन का कार्य किया गया। उक्त सैनिटाईजेशन के कार्यो में 49 ट्रैक्टर/टैंकर के माध्यम से शहर के मुख्य मार्गो एवं वार्डो (रांझावाला, ननूड़खेड़ा, लाड़पुर, नेहरूग्राम, डोभाल चैक, रायपुर, मोहक्कमपुर, चकतुनवाला, नत्थनपुर प्रथम, नत्थनपुर द्वितीय, हर्रावाला, बालावाला, नकरौंदा, नथुवावाला, राजीवनगर, अजबपुर, माता मंदिर रोड़, चंद्र सिंह गढ़वाली, शाहनगर, धर्मपुर, नेहरू कालोनी, डिफेंस कालोनी, देहराखास, विद्या विहार, ब्रहम्पुरी, लोहिया नगर, निरंजनपुर, माजरा, टर्नर रोड़, भारूवाला, दीप नगर, केदारपुर, बंजारावाला, मोथरोवाला, मोहब्बेवाला, नवादा, इंदिरा नगर, सीमा द्वार, कांवली, आरकेडिया प्रथम, आरकेडिया द्वितीय, अधोईवाला, गुजराड़ा मान सिंह, डांडा लखौण्ड, आमवाला तरला) में लगभग 2.84 लाख लीटर सैनिटाईजर सौल्यूशन का चिढ़काव किया गया। शेष 05 वार्डो (सेवलाकला, पित्थुवाला, मेहूवाला, हरभजवाला व चंद्रबनी ) में सैनिटाईजेशन का कार्य कल दिनांक 15 जून, 2020 को किया जायेगा। इसके अतिरिक्त नगर निगम ऋषिकेश में 02 टैंकर तथा 50 छोटी हैंड मशीनों द्वारा 19 वार्डो में, नगर पालिका विकासनगर के 11 वार्डो में, नगर पालिका डोईवाला अंतर्गत 12 वार्डो में, नगर पालिका हरबर्टपुर में वार्ड मुख्य बाजार क्षेत्र में तथा नगर पालिका मसूरी अंतर्गत 13 वार्डो में सैनिटाईजेशन का कार्य किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.